Advertisement

पवई झील में जाल फेंक कर मछली पकड़ने को बंद करने की स्थाई समिति ने की मांग


पवई झील में जाल फेंक कर मछली पकड़ने को बंद करने की स्थाई समिति ने की मांग
SHARES

पवई झील में मच्छी पकड़ने पर जहां एक ओब पाबंदी है तो वही दूसरी ओर इस जील में जाली डालकर मच्छी पकड़ने पर कोई भी पाबंदी नही है। जिसे देखते हुए बीएमसी की स्थायी समिति के सदस्यों ने इस झील में जाली डालकर मछ्ली पकड़ने पर पाबंदी लगाने की मांग की है।


अब रोबॉट बुझाएंगे आग, फायर ब्रिगेड ने रोबॉट खरीदने के लिए निविदा जारी की

मगरमच्छ का उद्यान घोषित करने की मांग

स्थायी समिति के सदस्यों की मांग है की पवई झील को मगरमच्छ का उद्यान घोषित किया जाए। वरिधी पक्ष नेता प्रविण छेडा ने मांग की है की पवई झील में जाली डालकर मच्छी पकड़ने पर पाबंदी लगाई जाये। इसके साथ ही मगरमच्छो के लिए एक स्वतंत्र उद्यान खोलने पर भी चर्चा की गई। तो वही पूर्व स्थायी समिती अध्यक्ष रमेश कोरगांवकर ने इस बात की जानकारी मांग की इस झील में कितने हाऊसबोट है कितनों को इसकी इजाजत मिली है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें