Advertisement

अब रोबॉट बुझाएंगे आग, फायर ब्रिगेड ने रोबॉट खरीदने के लिए निविदा जारी की


अब रोबॉट बुझाएंगे आग, फायर ब्रिगेड ने रोबॉट खरीदने के लिए निविदा जारी की
SHARES

मुंबई में अब आग लगने के दरमयान उसे बुझाते समय अब फायर ब्रिगेड को अपनी जान खतरे में नही डालनी होगी। उनका काम अब फायर रोबॉट करेगा। फायर ब्रिगेड ने रोबॉट खरीदने के लिए निविदा जारी कर दी है। फायर ब्रिगेड के अनुसार आनेवाले पांच से छह महीनों में इन रोबोट्स को फायर ब्रिगेड में शामिल कर लिया जाएगा। अगर मुंबई फायर ब्रिगेड को ये रोबोट्स मिल जाते है तो वो देश की पहली फायर ब्रिगेड विभाग है जो रोबोट्स का इस्तेमाल करेगी।


आरटीई के तहत मुंबई के 11 स्कूलों को नोटिस

पहले होगा ट्रायल

फायर ब्रिगेड पहले इन रोबोट्स का ट्रायल करेगा। रोबॉट को गाड़ी में रखकर घटनास्थल पर ले जाया जाएगा, जहां से रिमोट कंट्रोल के द्वारा यह अंदर दाखिल होगा। जिसके बाद रोबोट्स तस्वीरों के जरिये पता लगाएगा की आखिरकार आग लगने का सही कारण क्या है।


दसवीं की किताब में बीजेपी और शिवसेना का गुणगान, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पर निशाना

बेसमेंट जैसी जगहों पर होगा काफी सहायक

रिमोट से ऑपरेट होने वाला यह रोबोट जर्जर इमारतों और बेसमेंट में लगने वाली आग के लिहाज से सबसे ज्यादा उपयोगी हो सकेगा, और इससे आग से होने वाले नुकसान में भी कमी लाई जा सकेगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें