Advertisement

इन इलाको के लोग रहे सावधान, कभी भी हो सकते है स्वाइन फ्लू का शिकार


इन इलाको के लोग रहे सावधान, कभी भी हो सकते है स्वाइन फ्लू का शिकार
SHARES

मुंबई में स्वाइन फ्लू ने अब धीरे धीरे पैर पसारना शुरु कर दिया है। 15 जून तक महानगर में स्वाइन फ्लू के मामले 177 के पार पहुंच गए। जिसे देखते हुए बीएमसी ने अब कुछ ऐसे इलाको के नाम जाहीर किये है जिन इलाको के लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरुरत है। भायखला, दादर, अंधेरी, जोगेश्वरी, मानखुर्द, मुलुंड और भांडुप इलाके बीएमसी की इस लिस्ट में शामिल है।


इन इलाको में बीएमसी ने अलर्ट जारी किया है साथ ही इन इलाको में रहनेवाले लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि मुंबई में स्वाइन फ्लू के अधिकतर मामले इन्हीं इलाकों से हैं।
7 जून को स्वाइन फ्लू के कारण निधन हो गया। 63 वर्षीय व्यक्ति को बुखार और तीन से चार दिन तक श्वास लेने में परेशानी थी। इसलिए उन्हें 4 जून को बीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके इलाज के बाद उन्हें स्वाइन फ्लू का पता चला था। हालांकी स्वाइन फ्लू के कारण 7 जून को उनकी मृत्यु हो गई थी
इसके अलावा, अंधेरी की 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला स्वाइन फ्लू के कारण भी मर गई है। यह महिला कई वर्षों से दिल की समस्याओं से पीड़ित थी। चूंकि वह साँस लेने में असमर्थ थी, इसलिए उसे 7 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन 13 जून को उसका निधन हो गया

बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने अडवाइजरी जारी कर लोगों को इसके लक्षणों की जानकारी दी है और शुरुआती स्तर पर ही जांच कराने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी अधिकारी डॉ. पद्मजा केसकर ने कहा कि गले में दिक्कत, सांस लेने में परेशानी, डायरिया और उलटी जैसी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें। ऐसे लक्षण स्वाइन फ्लू के भी हो सकते हैं।
मुंबई में पिछलें 6 महिनों में177 स्वाइन फ्लू के मरीजों को दर्ज किया गया है। जिसमें साल लोगों की मौत हो गई है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें