Advertisement

पार्वती सदन में धूल धड़ाका


पार्वती सदन में धूल धड़ाका
SHARES

कुभारवाड़ा – दूसरा कुभारवाड़ा स्थित पार्वती सदन इमारत में पिछले दो महीनों से मरम्मत का काम चालू था पर पिछले 15 दिनों से रुका हुआ है, यह काम पूरा नहीं है। जिसकी वजह से इमारत के रहिवासियों को नाहक परेशानी सहन करनी पड़ रही है। इमारत के प्रवेश द्वार पर गड्ढा है, सीमेंट की बोरियां जगह जगह फैली हैं और ऊपर से मिट्टी। हवा चलते ही पूरी बिल्डिंग धूल धूल हो जाती है। साथ ही इमारत की साइड की दीवार पर वायर लटक रही हैं जिसकी वजह से कोई भी बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। इमारत के रहिवासी दिलीप चौरसिया ने मुंबई लाइव को बताया कि यह इमारत की मरम्मत का काम नगरसेवक की निधि से हो रहा है। पर बीएमसी चुनाव को नजदीक आता देख इस काम का आधे में ही छोड़ दिया है। दिलीप चौरसिया ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि नगरसेवक के पास इमारत के अधूरे काम को पूरा करने के लिए पैसा नहीं हैं, लेकिन शिविरों के आयोजन के लिए उनके पास पैसे हैं। इस विषय पर नगरसेविका युगंधरा का कहना है कि इस काम में कुछ कारणों की वजह से देरी हुई है पर जल्द ही काम शुरु किया जाएगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें