Advertisement

बीएमसी के स्कूलों में 'वंदे मातरम' अनिवार्य, प्रस्ताव हुआ मंजूर


बीएमसी के स्कूलों में 'वंदे मातरम' अनिवार्य, प्रस्ताव हुआ मंजूर
SHARES

राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' को अब सभी मनपा स्कूलों में अनिवार्य कर दिया गया है। राष्ट्रीय गीत को सप्ताह में दो दिन गाना अनिवार्य होगा। बीजेपी के नगरसेवक द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव को महापौर ने पास कर दिया। हालांकि इस प्रस्ताव का कांग्रेस सहित समाजवादी पार्टी ने जोरदार विरोध करते हुए सभागृह से वाक आउट कर दिया।


बीजेपी नगरसेवक ने पेश किया था प्रस्ताव 

कुछ दिन पहले बीजेपी के नगरसेवक संदीप दिलीप पटेल ने प्रस्ताव पेश किया था जिसके अनुसार सप्ताह में सोमवार और शुक्रवार को 'वंदे मातरम्' को सभी मनपा स्कूल, मनपा द्वारा अनुदानित स्कूलों में अनिवार्य किया जाए। पटेल ने स्पष्ट किया था कि इससे बच्चों के मन में देशभक्ति की भावना जागृत रहेगी।


प्रस्ताव का हुआ विरोध 

संदीप पटेल के इस प्रस्ताव का सपा सहित कांग्रेस के नगरसेवकों ने काफी विरोध किया और मांग की कि इसके लिए चुनाव की प्रक्रिया कराई जाए लेकिन महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने बिना किसी के सुने इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया।


संबंधित स्टोरी : 'बीएमसी और अनुदानित स्कूलों में राष्ट्रीय गीत हो अनिवार्य'


विरोधियों के किया वाक् आउट 

महापौर के इस रवैये के कारण सपा के नगरसेवक राईस शेख ने तीव्र नाराजगी प्रकट करते हुए महापौर की मनमानी और बीजेपी की चाणक्य नीति का विरोध किया। यह देखते हुए सभागृह में मौजूद जितने भी मुस्लिम नगरसेवक थे सभी सभागृह से बाहर चले गए।


अभी लागू नहीं होगा

हालांकि महापौर महाडेश्वर ने बताया कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलने का यह मतलब नहीं है कि यह लागू हो गया। अब इस प्रस्ताव को आयुक्त के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है वहां से आने के बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा।


यह भी पढ़े : महाराष्ट्र विधानसभा में 'विवाद' मातरम्


सपा ने बताया हिटलरशाही 

रईस शेख ने कहा कि वंदे मातरम् को लेकर हमारा कोई विरोध नहीं है लेकिन जिस तरह से इसे बीजेपी जबरन लागू करवा रही है हम उसका विरोध कर रहे हैं। शेख ने इसे हिटलरशाही और मनमानी बताया और कहा कि बीजेपी की इस चाणक्यनीति का हम विरोध करते हैं।


गौरतलब रहे कि कुछ दिन पहले मद्रास हाई कोर्ट ने फ़ैसला सुनाया था कि राष्ट्रगीत 'वन्दे मातरम' सभी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में हफ़्ते में एक दिन गाना होगा.


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

 

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें