Advertisement

बीएमसी में गवर्नमेंट जॉब, 247 सीट के लिए जारी हुई वैकेंसी

बीएमसी ने फिर से 247 सीट के लिए सब इंजीनियरों की वैकेंसी निकाली है। इनमें सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल जैसे पोस्ट शामिल हैं।

बीएमसी में गवर्नमेंट जॉब, 247 सीट के लिए जारी हुई वैकेंसी
SHARES

बीएमसी ने अभी हाल ही में ग्रुप डी पद के लिए 1388 वैकेंसी निकाली थी। अब बीएमसी ने फिर से 247 सीट के लिए सब इंजीनियरों की वैकेंसी निकाली है। इनमें सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल जैसे पोस्ट शामिल हैं। इनके लिए बीएमसी ने ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। बुधवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को पेश किया जायेगा और मंजूरी मिलने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

भर्ती का जिम्मा आबीपीएस संस्था पर  

बीएमसी के नगर अभियंता विभाग की तरफ से ओपन कैटगरी और आरक्षित कैटगरी के लिए सब इंजीनियर के 247 रिक्त पदों के लिए जो रिक्तियां जारी की गयीं हैं उसके लिए बीएमसी ने इन्स्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पसर्नल सिलेक्शन अर्थात आई.बी.पी.एस संस्था से करार किया है। उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाना, एग्जाम लेना बीएमसी के मापदंड के अनुसार पात्र उम्मीदवारों की श्रेणीवार गुणवत्ता सूची बना कर सबमिट करने जैसी सारी जिम्मेदारी इसी संस्था पर होगी।

पहले भी हो चुकी है भर्ती 

बीएमसी के नगर इंजीनियर से स्पष्ट किया कि इसके पहले इंजीनियरों के खाली जगह को भरने के लिए साल 2013-14 में और फिर बाद में 2015-16 में भी भर्ती की गयी थी, और इसी संस्था को भी यह भर्ती सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. इस भर्ती में हर उम्मीदवार के पीछे इस संस्था को 350 रूपये देना तय किया गया है. भर्ती शुल्क के लिए ओपन कैटगरी वालों से 600 रूपये तो आरक्षित कैटगरी वालों से 300 रूपये लिए जायेंगे।
 

इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन 

सब इंजीनियर - सिविल - 184 पद
सब इंजीनियर - मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल - 63 पद

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें