Advertisement

मुंबई में 223 गणेशमंडलो को नहीं मिली गणेशोत्सव की इजाजत!


मुंबई में 223 गणेशमंडलो को नहीं मिली गणेशोत्सव की इजाजत!
SHARES

गणेशोत्सव बस अब कुछ ही दिन की दूरी पर है, ऐसे में बीएमसी को अलग अलग गणेश मंडलो की ओर से गणपति मंजल बनाने के लिए आवेदन मिले है। बीएमसी ने गणपति पंडालो की दी जानेवाली इजाजत को 2 सितंबर तक बढ़ा दिया है यानी की अब 2 सितंबर तक गणेश पंडाल परमिशन के लिए आवेदन कर सकते है , वहीं बीएमसी ने ये भी जानकारी दी है की 223 मंडलो की ओर से जरुरी कागजात नहीं जमा किये गए है, जिसके कारण उन्हे गणेशोत्सव मनाने के लिए परमिशन नहीं दी गई है।

इस साल से ऑनलाइन परमिशन

बीएमसी की ओर से गणेशोत्सव मनाने के लिए गणेश पंडालो को परमिशन दी जाती है। इस साल से ऑनलाइन तरिके से गणेश पंडालो को परमिशन दी जा रही है। महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने बताया की इस साल बीएमसी को अब तक 2694 आवेदन मिला है, जिसमें से 594 आवेदन अब तक अन्य कारणों के कारण रद्द कर दिया गया है, बाकी के 2100 आवेदनों में से 1,425 आवेदनो को अनुमति दी गई है , 223 आवेदन अस्वीकार कर दिए गए है और 452 आवेदन अगले दो दिनों में फैसला किया जाएगा।

 2 सितंबर तक कर सकते है आवेदन

गणपति मंडलो को 31 अगस्त कर परमिशन के लिए आवेदन करना था, लेकिन अब इसे दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है, यानी की 2 सितंबर तक गणपति पंडालो के लिए आवेदन किया जा सकता है। उपायुक्त और गणेशोत्सव समन्वयक नरेंद्र बर्डे ने लोगों से अपील की है की सभी पंडाल 2 सितंबर तक अपने जरुरी कागजात जमा करा दे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें