Advertisement

'लालबाग राजा' को 35 लाख रूपये का दंड

बीएमसी ने सड़कों पर गड्ढा खोदने के लिए लालबाग राजा सहित कुल 20 मंडलों को कुल 35 लाख रूपये का जुर्माना भी ठोंका है।

'लालबाग राजा' को 35 लाख रूपये का दंड
SHARES

गणेशोत्सव में प्रतिबंध के बावजूद लालबाग राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल द्वारा सड़क पर गड्ढे खोदने के कारण बीएमसी ने एक फिर से नोटिस भेजी है। यही नहीं बीएमसी ने सड़कों पर गड्ढा खोदने के लिए लालबाग राजा सहित कुल 20 मंडलों को कुल 35 लाख रूपये का जुर्माना भी ठोंका है।
 

कुल 20 मंडलों को नोटिस 

बीएमसी ने गणेशोत्सव के बाद उन मंडलों की सूची तैयार की है जिन्होंने सैकड़ों पर मंडप बनाते समय गद्दे खोदे थे। साथ ही बीएमसी ने अपनी जांच में यह भी पाया कि लालबाग राजा मंडल द्वारा कुल 207 गद्दे खोदे गए थे। इसीलिए बीएमसी ने लालबाग मार्किट में स्थित 'लालबाग राजा' सार्वजानिक गणेशोत्सव को 4.86 लाख रुपए तो गणेशगल्ली लालबाग सार्वजनिक उत्सव मंडल को 4.14 लाख रूपये का आर्थिक दंड लगाया था। बीएमसी ने कहा कि इन दोनों मंडलों ने गड्ढे तो खोदा लेकिन उसे ठीक तरह से भरा नहीं। यही नहीं बीएमसी ने परेल के 18 मंडलों पर भी दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जुर्माने की नोटिस भेजी थी। हालांकि लालबाग राजा मंडल द्वारा गड्ढों को भरे जाने के बाद दंड माफ़ कर दिए गए लेकिन मंडल ने अभी तक पुराना दंड भरा नहीं है।

'नोटिस पुरानी है'
लालबाग राजा को भेजे गए नोटिस के संदर्भ में एफ/दक्षिण विभाग के सहायक आयुक्त किशोर गाँधी से जब सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह नोटिस अभी का नहीं बल्कि पुराने गणेशोत्सव का है। बीएमसी के मुताबिक गड्ढे खोदने और उसे नहीं भरने पर हर गड्ढे 2 हजार रूपये वसूला जाता है।इसीलिए पालिका की तरफ से ब्याज सहित 35 लाख रूपये दंड का नोटिस भेजा गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें