Advertisement

अवैध निर्माण कराने पर यशराज स्टूडियो को बीएमसी ने भेजा नोटिस


 अवैध निर्माण कराने पर यशराज स्टूडियो को बीएमसी ने भेजा नोटिस
SHARES

मुंबई के जाने माने स्टूडियो यशराज स्टूडियो को बीएमसी की तरफ से नोटिस भेजा गया है। बीएमसी ने यह नोटिस स्टूडियो में हुए अवैध निर्माण के तहत भेजा है। बताया जाता है कि स्टूडियो में जो पार्किंग बना है स्टूडियो की तरफ से उसका कमर्शियल उपयोग किया जा रहा था और स्टूडियो के तय प्लान में भी फेरबदल किया गया है।

 स्टुडियो का हो रहा है इंस्पेक्शन 

आपको बता दें कि अभी कुछ महीने पहले कांजुरमार्ग में स्थित सिनेविस्टा स्टूडियो में आग लग गयी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। इस दुर्घटना के बाद बीएमसी ने निर्णय लिया कि वह मुंबई के सभी स्टूडियो के इंस्पेक्शन का काम करेगी। इसके बाद जब यशराज स्टूडियो की पड़ताल की गयी तो बीएमसी ने पाया कि जिस स्टूडियो के निर्माण में जिस नक़्शे को मंजूरी दी गयी थी उसमें काफी फेरबदल कर स्टूडियो का निर्माण करवाया गया है।

किया गया है अवैध निर्माण 

यही नहीं नोटिस में बताया गया है कि स्टूडियो ने अवैध निर्माण करते हुए दीवारों को भी बढ़ा कर बनाया है। साथ ही बेसमेंट में बने पार्किंग की जगह का भी कमर्शियल उपयोग करने की बात कही गयी है। इसी आधार पर के/पश्चिम मनपा की तरफ से स्टूडियों को नोटिस भेजा गया है।


तो कार्रवाई करेगी बीएमसी 

बीएमसी ने कहा है कि अगर स्टूडियो अवैध दीवार को खुद से नहीं तोड़ता है औरबेसमेंट में स्थित पार्किंग का कमर्शियल उपयोग बंद नहीं करते हैं तो फिर कार्रवाई की जाएगी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें