Advertisement

गोराई सेक्टर 2 में दुषित पानी की समस्या होगी खत्म !

बोरीवली पूर्व के गोराई इलाके में म्हाडा की ओर से 25 से 30 साल पहले पाईप लाइन डाली गई थी।

गोराई सेक्टर 2 में दुषित पानी की समस्या होगी खत्म !
SHARES

गोराई सेक्टर 2 में दुषित पानी की समस्या का निपटान अब कर लिया जाएगा। इस इलाके के रहिवासियों को पिछलें काफी समय से दुषित पानी पीने के लिए मिल रहा था, स्थानिय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत बीएमसी और स्थानिय नगरसेवक से भी की थी। लेकिन अब इस मांग पर कार्रवाई करते हुए गोराई सेक्टर 2 में नई पाइपलाइन डाली गई है। जिससे इस इलाके के लोगों को जल्द ही पीने का साफ पानी मिलने लगेगा।


गोराई में मैंग्रोज के कत्ल की जांच करेंगे जिलाधिकारी


बोरीवली पूर्व के गोराई इलाके में म्हाडा की ओर से 25 से 30 साल पहले पाइपलाइन डाली गई थी। लेकिन खारी हवा के कारण ये पाईप लाइन काफी खराब हो गई थी और कई जगहों पर इन पाइप लाइन में जंग भी लग गया था। जिसके कारण लोगों को लगातार गंदा पानी मिल रहा था। इलाके से कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक शिवानंद शेट्टी ने इस बाबत बीएमसी से पिछलें 4 सालों से पत्र व्यवहार कर रहे थे और उसके साथ ही स्थानिय नगरसेविका श्वेता कोरगांवकर ने भी इस मामले को अपने हाथ में लिया, जिसके कारण इस इलाके में पाइप लाइन लगाई गई।


दहिसर में मैंग्रोज को काट झोपड़े बनाते झोपड़ा माफिया, प्रशासन सुस्त


इस इलाके में लोगों की जनसंख्या दिन बा दिन बढ़ती ही जा रही है और यही कारण है की अब इस इलाके में 6 इंच की पाइप की जगह 9 इंच की पाइप डाली जा रही है। जिससे आनेवाले समय में लोगों को पीने के पानी की दिक्कत ना हो।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें