Advertisement

बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास की सड़क होगी चौड़ी !

बीएमसी की ओर से रेलवे की जगह पर बैठे अवैध फेरीवालों का हटाकर बांद्रा स्टेशन के पश्चिम की ओर जानेवाली सड़को को भी चौड़ा किया जाएगा।

बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास की सड़क होगी चौड़ी  !
SHARES

बांद्रा पश्चिम रेलवे स्टेशन परिसर में बीएमसी की ओर से सुशोभीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही बीएमसी की ओर से रेलवे की जगह पर बैठे अवैध फेरीवालों का हटाकर बांद्रा स्टेशन के पश्चिम की ओर जानेवाली सड़को को भी चौड़ा किया जाएगा। इस शुसोभिकरण के लिए होनेवाले खर्च को बीएमसी की ओर से वहन किया जाएगा, बीएमसी इस प्रोजेक्ट के लिए 2.25करोड़ रुपये खर्च कर सकती है।


मुंबईकरों को २൦५२ तक भरना होगा बांद्रा वर्ली सी लिंक पर टोल


स्टेशन के पास सटे रास्ते पर सुबह और शाम के समय ट्रैफिक की काफी समस्या होती है। जिसके कारण आने जानेवालों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इस रास्ते पर रेलवे की ओर से भी निर्माण कार्य किया गया है, जिसे बीएमसी तोड़कर रास्ते का सुशोभिकरण करेगी।


मुंबई एन्ट्री प्वॉईंट पर टोल वसूली बंद करना मुश्किल - चंद्रकांत पाटील


हालांकी बीएमसी अधिकारियों का कहना है की बीएमसी इस कार्य के लिए रेलवे को 2.5 करोड़ रुपये देगी। इसके साथ ही बीएमसी की ओर से रेलवे के परिसर में जो पुर्ननिर्माण कार्य किया जाएगा उसका खर्च रेलवे को ही उठाना पड़ेगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें