मुंबई सहित ओर महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 12 हजार के पार जा चुका है। मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है। मुंबई में बि कोरोना संक्रमित की संख्या 8 हजार के वार जा चुकी है। इसी देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में रहने वाले लोगो के लिए अब चलते-फिरते क्लीनिक में कोरोना का टेस्ट करने की व्यवस्था की है।
बीएमसी ने एक ऐसी बस का निर्माण करवाया है जिसमें कोई भी अपना टेस्ट करवा सकेगा। इसमें पूरी लैब को तैयार किया गया है।अब यह चलती फिरती बस उन इलाकों में जाकर लोगों की जांच कर पाएगी जहां कोरोना के संदिग्ध पाए गए हैं।बीएमसी की इस खास बस में कोरोना टेस्ट का पूरा साजो- सामान होगा साथ ही एक्सरे परीक्षण करने के लिए आधुनिक लैब भी होगी। बीएमसी ने इस मुहिम को 'कोरोना टेस्ट ऑन व्हील्स' का नाम दिया है।यह बस हर उस इलाके में जाएगी जो रेड या ऑरेंज जोन होगा।
इस बस का लोकार्पण स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने किया। इस वाहन के माध्यम से सरकार उम्मीद कर रही है कि कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में यह 'कोरोना टेस्ट ऑन व्हील्स' उपयोगी साबित होगी।इसका इस्तेमाल गांव, शहर हर जगह किया जा सकेगा।