Advertisement

झोपड़ों पर फिर चला बीएमसी का हथौड़ा


झोपड़ों पर फिर चला बीएमसी का हथौड़ा
SHARES

चेंबूर - अनेकों बार नोटिस दिए जाने के बाद भी तानासा पाईप लाईन पर से झोपड़ो को नहीं हटाया गया, जिसके चलते शुक्रवार को बीएमसी ने चेंबूर सहकार नगर में 50 से 60 झोपड़ों पर तोड़क कार्रवाई की गई। बीते कई सालों से तानासा पाईप लाईन का काम लटका हुआ है।

फिरसे यहां का काम करने के मकसद से एक साल में बीएमसी ने चेंबूर परिसर से लगभग तीन हजार झोपड़ों को हटाया था। पर फिर भी कुछ झोपड़े बाकी रह गए थे, जिनको बीएमसी ने शुक्रवार को तोड़ गिराया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से नेहरु नगर पुलिस तैनात थी।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें