Advertisement

बीएमसी फुटपाथ से हटाएगी दिव्यांगों के स्टॉल्स, मंडी में होगा पुनर्वसन

मंडी में दिव्यांगो के लिए बीएमसी ने 2 फीसदी आरक्षण रखने के बात कही है, जोकि विचाराधीन है। अगर यह पास हुआ तो सड़कों और फुटपाथ से उनके स्टॉल्स को मंडी में स्थापित किया जाएगा। इससे मुबईकरों को भी सड़कों पर चलने में आसानी होगी।

बीएमसी फुटपाथ से हटाएगी दिव्यांगों के स्टॉल्स, मंडी में होगा पुनर्वसन
SHARES

मुंबई की सड़कों व फुटपाथ पर बीएमसी द्वारा विकलांगो को स्टॉल्स वितरित किए गए थे, अब बीएमसी इन्हें हटाने जा रही है। हटाने के बाद इन स्टॉल्स का बीएमसी की मंडी में पनर्वसन किया जाएगा। सभी स्टॉल्स धारक दिव्यांगो को बीएमसी की मंडी में दुकान मुहैया कराई जाएगी।


मुंबई में अनेक अंधे और अपंग दिव्यांगों को दूरध्वनी स्टॉल्स वितरीत किए गए थे। पर आज के समय में मोबाईल की वजह से फोन बूथ का उपयोग बहुत ही कम हो गया है। जिसके चलते दिव्यांगों का रोजगार भी ठप ही पड़ गया है। यही वजह है कि टेलिफोन बूथ पर दिव्यांग अन्य वस्तुओं की विक्री भी करने लगे हैं।

मंडी में दिव्यांगो के लिए बीएमसी ने 2 फीसदी आरक्षण रखने के बात कही है, जोकि विचाराधीन है। अगर यह पास हुआ तो सड़कों और फुटपाथ से उनके स्टॉल्स को मंडी में स्थापित किया जाएगा। इससे मुबईकरों को भी सड़कों पर चलने में आसानी होगी। दिव्यांगों से बीएमसी दुकान का किराया नाममात्र के लिए वसूलेगी।

इस संबंध में उपायुक्त (विशेष) निधी चौधरी ने बताया कि दिव्यांगों के जो स्टॉल्स फुटपाथ और सड़क पर हैं उन्हें बीएमसी मंडी में दुकान मुहैया कराने का प्रस्ताव विचाराधीन है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें