Advertisement

फैशन स्ट्रीट पर 49 दुकानदारो पर मंगलवार को कार्रवाई


फैशन स्ट्रीट पर 49 दुकानदारो पर मंगलवार को कार्रवाई
SHARES

फैशन स्ट्रीट पर 49 दुकानदारों की लाईसेंस बीएमसी के ए विभाग ने रद्द कर दिये है। सोमवार को इन सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जगह खाली करने का आदेश दिया है। अगर 24 घंटो के अंदर दुकानदारो ने इस जगह को खाली नही किया तो बीएमसी इन दुकानदारो पर मगलवार को कार्रवाई करेगी।

ए विभाग के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर का कहना है की दुकानदारो के स्टॉल्स और बाकडे जप्त कर उनपर कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल पिछलें कई दिनों से फैशन स्ट्रीट के कई दुकानदार फुटपाथ पर लकड़िया लटकाकर अवैध तरिके से फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रहे थे। फैशन स्ट्रीट में 394 दुकानदार है। इन दुकानदारो को 1 बाई 1 मीटर के अंदर ही अपनी दुकान चलाने की इजाजत है। निरिक्षण के दौरान कई दुकानदारों को इन नियमो का पालन नहीं करते पाया गया। जिसके बाद इन 49 दुकानदारों को नोटीस दिया गया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें