Advertisement

लोअर परेल पुल के लिए ली जाएगी दूसरी बार राय!

पुल की स्थिती को देखते हुए मंगलवार से लोअर परेल ब्रिज को बंद कर दिया गया है।

लोअर परेल पुल के लिए ली जाएगी दूसरी बार राय!
SHARES

आईआईटी की रिपोर्ट के बाद रेलवे और बीएमसी ने लोअर परेल ब्रिज को वाहनों और आम लोगों के इस्तेमाल के लिए मंगलवार से बंद कर दिया है। ब्रिज बंद होने के कारण लोगों को काफी तकलीफों का सामान करना पड़ रहा है। हालांकी अब इस मामले में बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता का कहना है की इस ब्रिज के बारे में दूसरी बार राय ली जाएगी। इसके साथ ही इस बात पर भी गौर किया जाएगा की इस ब्रिज पर सीमित गति के साथ किन किन प्रकार के वाहनो को जाने की इजाजत दी जा सकती है। बीएमसी कमिश्नर ने इसके लिए बकायदा पुल विभाग को आदेश भी दे दिया है।

रेलवे करेगी फैसला

बीएमसी कमिश्नर ने जहां एक ओर इस ब्रिज पर दूसरी राय लेने की बात कही है तो वही यह बात भी साफ कर दी है की इस बारे में आखिरी फैसला रेलवे को ही करना होगा। जी / दक्षिण विभाग में बुधवार को मध्य और पश्चिमी रेलवे के प्रतिनिधियों की बैठक बीएमसी आयुक्त अजय मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में रेलवे के साथ साथ बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े- वाशी के रघुलीला मॉल में सिलिंग का हिस्सा गिरा, कोई जनहानि नहीं

रेलवे से ठेकेदार की नियुक्ती की अपील

बीएमसी ने रेलवे से अपील की है की इस ब्रिज की मरम्मत के लिए तुरंत ठेकेदार की नियुक्ति की जाए। रेलवे नियम 1989 के धारा 17 और 19 के तहत रेलवे की सीमा के सारे ब्रिज बनाने का कार्य रेलवे करती है लेकिन इसके लिए बीएमसी की ओर से पैसे दिये जाते है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें