Advertisement

'गड्ढे दिखाओ 500 रुपए ईनाम में जीतो', BMC ने शुरू की योजना

बीएमसी की तरफ से अगस्त महीने में दावा किया गया था कि शहर में अब मात्र 414 गड्ढे ही रह गए हैं। इस दावे को लेकर आम नागरिकों सहित विरोधी दलों के नेता और कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध भी दर्ज कराया था।

'गड्ढे दिखाओ 500 रुपए ईनाम में जीतो', BMC ने शुरू की योजना
SHARES


बीएमसी की तरफ से एक योजना शुरू की गयी है, इस योजना से आम आदमी पैसे भी कमा सकता है। योजना के मुताबिक 'गड्ढे दिखाओ पैसे पाओ'। इस योजना के मुताबिक सड़क के गड्ढे दिखाने पर 500 रुपए मिलेंगे। योजना कल  यानी 1 नवंबर शुक्रवार से शुरू होगी। बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी द्वारा शुरू की गयी इस योजना में कुछ शर्त और नियम भी है। 

इस योजना की शर्त और नियम बस इतना है कि गड्ढा कम से कम 1 फुट लंबा और  3 इंच गहरा होना चाहिए। साथ ही शिकायतकर्ता के शिकायत करने के अगर 24 घंटे के अंदर गड्ढे को भर दिया जाता है तो पैसे नहीं मिलेंगे। शिकायतकर्ता को पैसे जितने के लिए 'My BMC pothole fix lt' ऐप पर जाकर शिकायत दर्ज करानी होगी।

आपको बता दें कि बीएमसी की तरफ से अगस्त महीने में दावा किया गया था कि शहर में अब मात्र 414 गड्ढे ही रह गए हैं। इस दावे को लेकर आम नागरिकों सहित विरोधी दलों के नेता और कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध भी दर्ज कराया था।

गड्ढे को लेकर 'MCGM 24x7' ऐप पर हर दिन सैकड़ों शिकायत दर्ज होती है, BMC का कहना है कि वे दर्ज शिकायत के आधार पर अब तक कई गड्ढों को भर चुकी है। लेकिन BMC के इस दावे के बाद भी आज भी कई गड्ढे सड़क पर मौजूद हैं।

गौरतलब है कि इसके पहले सार्वजनिक निर्माण मंत्री चंद्रकांत पाटील ने भी दावा किया था कि अगर कोई सड़क पर गड्ढे दिखाता है तो उसे हजार रुपये इनाम में दिए जाएंगे। अब मंत्री जी की योजना से कितने लोगों ने ईनाम जीता इसकी तो कोई खबर नहीं है लेकिन इतना खबर जरूर है कि आज भी सड़क पर गड्ढे जस के तस हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें