Advertisement

इमारतों और होटल्स के खाली रूम्स को बीएमसी बनायेगी आइसोलेशन रूम

मंगलवार को बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने ये आदेश बीएमसी अधिकारियों को दिया

इमारतों और होटल्स के खाली रूम्स को बीएमसी बनायेगी आइसोलेशन रूम
SHARES

राज्य में कोरोना वायरस से बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने ऊनी तैयारियां अब और भी जोर शोर से शुरू कर दी है। मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीएमसी में बने कोरोनावायरस का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक भी की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेसी को मुंबई में कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को रोकने के लिए पुख्ता कदम उठाने के आदेश दिए जिसके बाद बीएमसी कमिश्नर ने मुंबई के सभी 24 सहायक आयुक्तों को अपने अपने इलाके में किसी भी खाली रूम बिल्डिंग या फिर होटल के कमरों को आइसोलेशन रूम में बदलने की पावर दे दी


 संक्रमण को रोकने के लिए शहर की खाली पड़ीं आवसीय इमारतें, होटलों, धर्मशालाओं, क्लबों, कॉलेजों, हॉस्टलों, आवासीय क्रूज, मैरिज हॉल, जिमखाना आदि को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर को खाली पड़े कमरों को अपने अधिकार में लेने का अधिकार दिया है। इनमें से कोई स्थान देने से मना करता है तो उस पर फौजदारी का मामला दर्ज किया जाएगा।।



बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेसी द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, असिस्टेंट कमिश्नर इन स्थानों का उपयोग लोगों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए करेंगे। इसमें वही लोग रखे जाएंगे, जो कोरोना वायरस के मरीज के संपर्क में आए हैं, लेकिन उनमें वायरस को लेकर कोई लक्षण सामने नहीं आए हों।बीएमसी कमिश्नर ने मुंबई की भौगोलिक स्थिति और यहां के रहन-सहन को देखते हुए सभी 24 विभागों के असिस्टेंट कमिश्नरों को आदेश दिए गए हैं कि वे तुरंत अपने क्षेत्र के क्रूज, होटल, कॉलेज, होस्टल, लॉज, बैंक्वेट हॉल, इंस्टिट्यूट, एक्जिबिशन सेंटर, क्लब, धर्मशाला, रिक्त आवासीय इमारतों के कमरों को अपने ताबे में लें और उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाएं। 



 मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें बीएमसी के भी आला अधिकारी शामिल थे। बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेसी ने नगर सेवकों से अपील की है कि वह अपने इलाकों में कोरोनावायरस से बचने के उपायों का प्रसार करें और लोगों को इस बारे में जागरूक करें इसके साथ ही अपने अपने इलाके में नागरिकों से अपील करें कि वह गैर जरूरी सामान लेने के लिए घरों से बाहर ना निकले और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना आए

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें