Advertisement

गरीबों के आशियाने पर बेरहमी से हथौड़ा चलाने वाली बीएमसी ने अमिताभ बच्चन के अवैध निर्माण को किया वैध


गरीबों के आशियाने पर बेरहमी से हथौड़ा चलाने वाली बीएमसी ने अमिताभ बच्चन के अवैध निर्माण को किया वैध
SHARES

महान अभिनेता अमिताभ बच्चन के अलावा और 6 रसूखदारों का अवैध निर्माण को मनपा ने नियमित करने की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को पी दक्षिण मनपा वॉर्ड कार्यालय के पद निर्देशित अधिकारी और सहायक अभियंता ने एक पत्र के द्वारा दी हैं।


'बड़ों' पर मेहरबान बीएमसी

गरीब और कमजोर लोगों के अवैध निर्माण पर बीएमसी कहर बन कर टूटती है लेकिन बड़े लोगों के अवैध निर्माण पर बीएमसी भीगी बिल्ली बन जाती है। आरटीआई से एक हैरतअंगेज जानकारी मिली है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने गोरेगांव के दिंडोशी में अपने बंगले में जो अवैध निर्माण करवाया था उसे लेकर बीएमसी ने एक नोटिस भेजा था लेकिन अब जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, उस अवैध निर्माण को बीएमसी ने वैध कर दिया है।


यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन को बीएमसी का नोटिस !


अवैध निर्माण को किया वैध 

इस मामले में आरटीआई कार्यकर्त्ता अनिल गलगली ने जानकारी मांगी थी। जानकारी में जो बात सामने आयी वह काफी चौंकाने वाली थी। जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन को अवैध निर्माण के लिए नोटिस जारी करने के बाद भी बीएमसी ने इस अवैध निर्माण को अपने संशोधित प्लान में मंजूर किया। इसके लिए बाकायदा कार्यकारी अभियंता को इमारत प्रस्ताव (पश्चिम उपनगर), पी/विभाग के समक्ष पेश किया था उसके बाद कार्यकारी अभियंता, इमारत प्रस्ताव (पश्चिम उपनगर), पी/विभाग की ओर से अवैध निर्माण को वैध किया गया।


कई बड़ों पर मेहरबान

यही नहीं बीएमसी की यह मेहरबानी बिग बी अमिताभ बच्चन पर ही नहीं बरसी है बल्कि इसमें कई और भी बड़े बड़े नाम हैं, इन नामों में अमिताभ बच्चन सहित फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राजकुमार हिरानी, ओबेरॉय रिएलिटी, पंकज बलानी, हरेश खंडेलवाल, संजय व्यास, हरेश जगतानी जैसे नामी बिजनेसमैन और बिल्डर हैं, जिनके अबैध निर्माण को वैध बना दिया गया।


'हो कार्रवाई'

अब इस मामले में अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मनपा आयुक्त अजोय मेहता को पत्र भेजकर एमआरटीपी कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें