Advertisement

सड़क की हालत देख फरहान अख्तर हुए नाराज, फिर...


सड़क की हालत देख फरहान अख्तर हुए नाराज, फिर...
SHARES

तमाम दावों के बाद भी बीएमसी सडकों के घटिया निर्माण पर रोक नहीं लगा पा रही है। सड़कों के घटिया निर्माण को लेकर अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी प्रकट की है। इसके बाद कांग्रेस की तरफ से विरोध किया दिया गया और घटिया काम के चलते बीएमसी ने ठेकेदार पर 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया।


 फरहान अख्तर हुए नाराज 
आपको बता दें कि बीएमसी की तरफ से H पश्चिम विभाग में सड़क मरम्मत का कार्य हो रहा है। लेकिन सड़क मरम्मत कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है। काम जल्द से जल्द पूरा करने के चक्कर में मरम्मत का कार्य में निम्न स्तर के सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। सेंट एंड्र्यू रोड सहित महबूब स्टूडियो के सामने भी काम का स्तर काफी खराब है इसी बात को लेकर फरहान अख्तर ने नाराजगी व्यक्त की।


I suspect the contractor that paved St Andrews road in Bandra has used a seesaw instead of a leveller. #zeropointsforquality

— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 29, 2018 ">

 

कांग्रेस ने किया विरोध
अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा कि सड़क मरम्मत कार्य को लेकर ठेकेदार पर सवाल उठाया। अभिनेता के इस ट्वीट के बाद बीएमसी की बैठक में कांग्रेस नगरसेवक आसिफ जकारिया ने तीव्र विरोध किया। इसके बाद सड़क मरम्मत का कार्य रोक दिया गया और ठेकेदार पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया। यही नहीं मजे की बात यह है कि जिस ठेकेदार ने यह काम किया उसी ठेकेदार को इसी वॉर्ड के सड़कों में हुए गड्ढों को भी भरने का काम दिया गया है।



ठेकेदार का ठेका किया गया रद्द 
इस मुद्दे को बीएमसी की बैठक में उठाते हुए कांग्रेस नगरसेवक आसिफ जकारिया ने उठाया और कहा कि सेंट एंड्र्यू रोड पर सड़क का काम ठीक से नहीं हुआ है। साथ ही अन्य दो और सड़क का काम भी निम्न स्तर का है। मैं खुद H-पश्चिम विभाग के सहायक आयुक्त शरद उघडे के साथ मौके पर जाकर कार्य का निरीक्षण किया और देखा कि काम ठीक ढंग से नहीं किया गया है। सवाल उठाते हुए जकारिया ने कहा कि जो ठेकेदार सड़क का काम ठीक से नहीं कर सकता उसे परिमंडल 3 में सड़क के गड्ढे भरने का काम दिया जा रहा है। जकारिया ने यह प्रस्ताव रोकने की मांग की जिसे मान लिया गया और गड्ढे भरने का ठेका रद्द कर दिया गया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें