Advertisement

न्यायमूर्ती अभय ओक की बीएमसी को सलाह, प्रतिज्ञापत्र देते समय कॉपी पेस्ट करने से बचे!


न्यायमूर्ती अभय ओक की बीएमसी को सलाह, प्रतिज्ञापत्र देते समय कॉपी पेस्ट करने से बचे!
SHARES

गैरकानूनी और अनाधिकृत निर्माणकार्य विषय पर बीएमसी अधिनियम और एमआरटीपी अधि‍नियम और न्यायालय के सामने पेश किये जानेवाले कागजातों को लेकर य.ल.नायर धमार्थ अस्पताल और टोपीवाला राष्ट्रीय मेडिकल महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित की गई। इस चर्चा सत्र में बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायमूर्ती अभय ओक ने बीएमसी को सलाह की अनाधिकृत निर्माण कार्य मामले में कोर्ट में पेश होनेवाले कागजतों के कॉपी पेस्ट से बीएमसी को बचना चाहिये।

एक अधिकारी के पास एक विषय ही दे

मुंबई उच्च न्यायालया के न्यायमूर्ती संदीप शिंदे ने इस चर्चा सत्र में मार्गदर्शन करते हुए कहा की बॉम्बे हाईकोर्ट में बीएमसी की 76 हजार से भी ज्यादा मामले है, बीएमसी को मामले में लोगो से मिलकर इस बात को जानना चाहिए की उनको इन मामलों से क्या उम्मीदें है। इसके लिए एक अधिकारी को एक विषय ही देकर उसके साथ वकिलों का चयन और उस विषय पर सही तरीके से अभ्यास की करना चाहिए जिससे मामले को सही तरिके से कोर्ट के सामने रखा जा सके। इसके साथ ही कानून के ज्ञान वाले नोडल अधिकारियों को विभागीय स्तर पर नियुक्त किया जाना चाहिए ताकि वे मामलों को हल करने में मदद कर सकें।

यह भी पढ़े-  19 विनिर्माण इकाइयों को प्लास्टिक प्रतिबंध का उल्लंघन करने के लिए नोटिस

हर साल चार हजार मामलो का बैकलॉग

हर साल 27 हजार मामले बीएमसी के खिलाफ या फिर बीएमसी की ओर से दाखिल किये जाते है। बीएमसी कमिश्नर का कहना है की इन सभी मामलों में से 4 हजार मामले बॅकलॉग होते है। बीएमसी के ज्येष्ठ विधी अनिल साखरे ने एमआरटीपी अधि‍नियम के विषय पर तो नरेंद्र वालावलकर ने बीमएसी एक्ट 1888 पर विस्तार रुप से चर्चा की।

यह भी पढ़े- दादर के केशवसूत फ्लाइओवर के नीचे फेरीवालों का धंधा जोरो पर


इस चर्चा सत्र में उप आयुक्त (विशेष) निधी चौधरी, नायर अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ.रमेश भारमल, बीएमसी उप आयुक्त, सहाय्यक आयुक्त के साथ साथ अधिकारी और 225 कानून अधिकारी उपस्थित थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें