Advertisement

इस बिल्डिंग को सील करने का क्या है राज...?


SHARES

बोरीवली - बोरीवली पश्चिम स्थित एसवी रोड के मंगलकुंज बिल्डिंग (मधुमिलन सोसायटी) के दो गेटों पर तहसीलदार के अधिकारियों ने बकाया टैक्स को लेकर ताला लगा दिया। तहसीलदार अधिकारियों की इस कार्रवाई से सोसायटी में स्थित 59 दुकानदारों और 200 रहिवासियों को आने जाने में काफी परेशान हो रही है। साथ ही अधिकारियों ने 48 घंटे में टैक्स भरने का नोटिस भी लगाया है। इस संदर्भ में दुकानदारों का कहना है कि अधिकारी तय सीमा से अधिक टैक्स उनसे वसूल रहे हैं। इस सम्बन्ध में जब बोरीवली तहसीलदार कार्यालय से बात की गयी तो तहसीलदार अर्चना मुले की जगह कामकाज देख रही उज्ज्वला भगत ने मीटिंग में होने और टाइम न होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें