Advertisement

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर मुकदमा दायर करेगा BSE

दरअसल कुनाल ने BSE इंडेक्स की एक फोटो ट्वीट की थी जिसपर लिखा हुआ था 'डोंट वोट फॉर मोदी' , BSE का कहना है की ये फोटो नकली है और इसे लेकर वह कॉमेडियन कुनाल कामरा के उपर मुकदमा करेंगे।

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर मुकदमा दायर करेगा BSE
SHARES

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने कुणाल कामरा के खिलाफ उनके BSE के फोटो के साथ छेड़छाड़ करने के खिलाफ मुकदमा दायर करने का फैसला किया है।   दरअसल कुनाल ने BSE  इंडेक्स की एक फोटो ट्वीट की थी जिसपर लिखा हुआ था 'डोंट वोट फॉर मोदी' , BSE का कहना है की ये फोटो नकली है और इसे लेकर वह कॉमेडियन कुनाल कामरा के उपर मुकदमा करेंगे।  

बीएसई इंडिया ने ट्वीट कर कहा की, कुणाल कामरा द्वारा एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ एक फर्जी मॉर्फ्ड फोटो साझा की गई है। बीएसई ने इस   दुर्भाग्यपूर्ण, अनधिकृत और अवैध बताया है , बीएसई के पास उचित कार्रवाई करने का अधिकार है। कामरा ने मुकेश अंबानी के आवास 'एंटिला' के सामने 'मोदी को वोट मत दो' के नारे के साथ एक पोस्टर भी रखा। इसके साथ ही उन्होने ब्लैक होल की फोटो को भी एडिट कर  'डोंट वोट फॉर मोदी' लिखा हुआ पोस्ट किया था।  

बीएसई के फीरोज जीजीभोय टॉवर्स ने भारतीय ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के तहत इमारत के लिए एक ट्रेडमार्क रजिस्ट्रैशन हासिल किया है।  जिसमें कहा गया है कि कलाकारों या ब्रांडों को भवन को दिखाने के लिए अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें