Advertisement

हर घर में बायो टॉयलेट, बीएमसी देगी मंजूरी


 हर घर में बायो टॉयलेट, बीएमसी देगी मंजूरी
SHARES

खुले में शौच को रोकने के लिए मुंबई में रहे रहे लोगों को अपने अपने घरों में शौचालय बनाने का प्रोत्साहन सरकार और बीएमसी द्वारा दिया जा रहा है। साथ ही सरकार सार्वजानिक शौचालयों के निर्माण पर भी जोर दे रही है। इस बारे में बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता ने बोलते हुए कहा कि ऐसे अनेक स्थान हैं जहां अभी भी मल निकासी के लिए कोई सुविधा नहीं की गयी है, इसीलिए जहां पर मल निकासी की कोई सुविधा नहीं है वहां बायो टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी।

 बायो टॉयलेट का होगा निर्माण 

इसके बारे में बीएमसी में शिवसेना की महिला नगरसेवक वैशाली ने बोलते हुए कहा कि मुंबई में इस समय लॉट 11 के अंतर्गत सार्वजानिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। हर घर में शौचालय बनाने पर जोर दिया जा रहा है बावजूद इसके मल निकासी की कोई सुविधा नहीं होने से काम की गति प्रभावित हो रही है। अब काम को जारी रखने के लिए हर घर में बायो टॉयलेट के निर्माण की मंजूरी दी जाएगी साथ ही सार्वजिन रूप से भी बायो टॉयलेट का निर्माण किया जायेगा।

मेहता ने आगे कहा कि मरीन ड्राइव में बायो टॉयलेट बनाया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि अब तक लॉट 10 में 5200 शौचकूप (शौचालय के गड्ढे) में से 3500 शौचकूप बन कर तैयार हो गए हैं, जबकि लॉट 11 में 22292 शौचकूप बनाये जाएंगे।



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें