Advertisement

मालाड में बिल्डिंग झुकी,पुलिस और दमकल विभाग ने कराया खाली !


मालाड में बिल्डिंग झुकी,पुलिस और दमकल विभाग ने कराया खाली !
SHARES

मालाड पूर्व क़ुरार के हवा हीरा पार्क के विजय द्वार नामक बिल्डिंग के एक तरफ झुक जाने से हंगामा मच गया। मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची जिसके बाद बिल्डिंग को तुरंत खाली कराया गया. इस बिल्डिंग में कुल 7 दुकान और 7 फ़्लैट है जिसमे 7 परिवार के लोग रहते थे।

जिन्हें मौके पर पहुंचकर पुलिस ने खाली कराया। हालांकि बीएमसी की तरफ से बिल्डिंग का स्ट्रक्चर ऑडिट किया जा रहा है जिसके बाद बिल्डिंग को रखा जायेगा या फिर उसे तोड़ा जाएगा इस बारे में फैसला लिया जाएगा। बहरहाल बीएमसी ने बिल्डिंग खाली करने का नोटिस लगा दिया है। बिल्डिंग अचानक धसने लगी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग की दी।

आनन फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिर फायरब्रिगेड को बुलाया गया। जिसके बाद पूरी बिल्डिंग और दुकानों को खाली करया गया है । परिमंडल 12 के पुलिस उपायुक्त विनय कुमार राठौड़ ने बताया कि पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने शाम तक सारी दुकान और फ़्लैट को सुरक्षा की दृष्टि से खाली करा दिया है। बिल्डिंग के सेक्रेटरी भूर्वड जैन यह बिल्डिंग 40 साल पुरानी है तीन मंजिली इस ईमारत में 7 फ़्लैट और 7 दुकानें है। और सात परिवार के लोग रहते थे।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

 मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें