Advertisement

मुंबई में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 1305 इमारतें सील की गईं

मुंबई में शुक्रवार को 823 मामले सामने आए। बता दें कि दिसंबर के बाद से कोविड-19 का इस साल में सबसे बड़ा आंकड़ा है।

मुंबई में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 1305 इमारतें सील की गईं
SHARES

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai) एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण से जूझती नजर आ रही है। शहर में कोरोना वायरस (Covid19) के बढ़ते हुए मामलों के बाद बीएमसी ने 1305 इमारतों को सील कर दिया है। बीएमसी (BMC) की इस कार्रवाई का असर इन इमारतों में रहने वाले 71 हज़ार 838 लोगों पर पड़ेगा।

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बीएमसी की तरफ से नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक अब किसी एक बिल्डिंग में 5 या उससे अधिक कोरोना के मामले सामने आते हैं तो बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा।

मुंबई में शुक्रवार को 823 मामले सामने आए। बता दें कि दिसंबर के बाद से कोविड-19 का इस साल में सबसे बड़ा आंकड़ा है।

बीएमसी ने बताया कि मुंबई में संक्रमितों की संख्या 3 लाख 17 हज़ार 310 हो गई, जबकि पांच और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 11 हज़ार 435 हो गई है।

शुक्रवार को राज्य में 2 से अधिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संंख्या 20,87,632 हो गई, जबकि 44 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या भी 51 हज़ार 713 तक पहुंच गई। इन 44 मौतों में 19 लोगों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई, 10 की मौत पिछले हफ्ते हुई, जबकि 15 की मौत उससे पहले हुई थी। मुंबई शहर और आसपास के इलाकों से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैै। 

अगर देश की बात करें तो भारत में कोरोना (Corona case in india) संक्रमितों की संख्या अब कुल 1 करोड़ 9 लाख 77 हज़ार 387 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटो में 13,993 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 10 हज़ार 307 मरीज ठीक भी हुए हैं, जबकि 101 मरीजों की मौत भी हुई है। भारत में अब कुल एक्टिव केस 1 लाख 43 हज़ार 127 है, ये कुल सामने आए मामलों का 1.30% है.

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें