Advertisement

रानीबाग में आ सकते है तीन और नये पेंग्विन


रानीबाग में आ सकते है तीन और नये पेंग्विन
SHARES


भायखला स्थित रानीबाग यानी की वीरमाता जिजाबाई भोसले उद्यान में जल्द ही तीन और पेंग्विन देखने को मिल सकते है। इन तीन पेंग्विन में से एक मादा पेंग्विन और दो पुरुष पेंग्विन हो सकते है। चिड़ियाघर में मौजूदा सात पेंग्विन है और हालही में एक छोटे पेंग्विन ने भी जन्म लिया है।

यह भी पढ़े- पेंग्विन का बच्चा अगले दो से तीन महिने घोसले में ही रहेंग

चिड़ियाघर खरीद एजेंसी गोवा ट्रेड के साथ फिलहाल इसे लेकर बात कर रही है। अधिकारियों ने कहा है कि वे एजेंसी के साथ पहले से ही इस लेकर बात कर रहे है क्योकी चिड़ियाघर में 25 पेंग्विन रखे जा सकते है। चिड़ियाघर के अधिकारियों का मानना है कि अगर अतिरिक्त पुरुष पेंगुइन लाए जाते हैं तो बबल को एक नया साथी मिल जाता है।

यह भी पढ़े- 35 टन राहत सामग्री केरल भेजेगी महाराष्ट्र सरकार

चिड़ियाघर में जन्म लिए एक नवजात पेंग्विन के बारे में भी जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा की बच्चे की हालत ठिक है और वो आनेवाले दो से तीन महीने घोसले में ही रहेगा।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें