Advertisement

अब घर बैठे ही करें सिम को आधार से लिंक


अब घर बैठे ही करें सिम को आधार से लिंक
SHARES

अगर अभी तक आपने अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार से लिंक नहीं किया है तो यह खबर आपके लिए है। केंद्र सरकार ने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी है। अब इसके लिए अब आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है, यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं। सरकार की तरफ से एक नंबर जारी किया जाएगा जिसकी मदद से सिम को आधार से लिंक किया जा सकेगा।

यह पूरा प्रोसेस एक 'ओटीपी' के जरिए किया जाएगा। इसका प्रोसेस इस प्रकार है-

स्‍टेप : 1
इसके लिए एक नंबर जारी किया जायेगा। जिसे भी अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना होगा। उसे इस पर आधार नंबर मैसेज करना होगा।

स्‍टेप : 2
आधार नंबर मैसेज करते ही आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को वापस उसी नंबर पर भेजना होगा।

स्‍टेप : 3
सरकार द्वारा दिए नंबर पर ओटीपी भेजते ही आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

लेकिन यहां आपको यह ध्‍यान रखना पड़ेगा कि, अगर आपके पास दो मोबाइल हैं जिसमें एक आधार कार्ड पर रजिस्‍टर्ड हैं तो ओटीपी उसी मोबाइल पर आएगा। इसे हम इस प्रकार समझ सकते है जैसे, किसी व्‍यक्‍ित के पास दो मोबाइल है A और B, उस व्‍यक्‍ित ने आधार कार्ड से अपने A मोबाइल को रजिस्‍टर्ड कराया है और अगर वह B नंबर को अपने आधार से लिंक कराना चाहता है तो उसे सरकार द्वारा दिए नंबर पर B मोबाइल से ही आधार नंबर मैसेज करना होगा जिसका ओटीपी A मोबाइल पर आएगा। ओटीपी मिलते ही वह B मोबाइल से वापस उसी नंबर पर ओटीपी भेज देगा और उसका B मोबाइल  आधार से लिंक हो जाएगा। इस तरह आपके घर के सभी मोबाइल नंबर घर बैठे आधार से लिंक हो जाएंगे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें