Advertisement

जीएसटी की किश्त में वृद्धि: बीएमसी को अतिरिक्त 51 करोड़ का लाभ


जीएसटी की किश्त में वृद्धि: बीएमसी को अतिरिक्त 51 करोड़ का लाभ
SHARES

मुंबई में ऑक्ट्रॉय रद्द कर उसके बदले जीएसटी (वस्तु व सेवा कर) लगाया गया है। ऑक्ट्रॉय रद्द होने के कारण हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार हर महीना बीएमसी को जीएसटी के रूप में 647.34 करोड़ रूपये दे रही है, लेकिन इस महीना 51.79 करोड़ रूपये की वृद्धि होने के कारण अप्रैल से बीएमसी की तिजोरी में 699.13 करोड़ रूपये टैक्स के रूप में जमा होगा।



नुकसान की भरपाई के लिए कर में वृद्धि

 बीएमसी की आय का प्रमुख स्रोत ऑक्ट्रॉय ही था जिसे बंद कर उसकी जगह जीएसटी लगाया गया। 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू होने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से पहली किश्त 647.34 करोड़ रूपये बीएमसी को दिया गया। उसके बाद 6 मार्च 2018 को भी इतनी ही राशि फिर से अदा की गयी। लेकिन अप्रैल से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए करों में वृद्धि कर दी गयी।


अनुमानित राशि 8400 करोड़ रूपये
 6 अप्रैल 2018 को बीएमसी को जीएसटी के रूप में प्राप्त पहली किश्त की राशि 699.13 करोड़ रूपये है। पिछले साल की तुलना में 51.79 करोड़ रूपये की वृद्धि सरकार की तरफ से बीएमसी को नुकसान की भरपाई के रुप में दी गयी। मार्च 2019 तक बीएमसी की तिजोरी में 699.13 करोड़ रूपये टैक्स के रूप में जमा होंगे। माना जा रहा है कि साल 2018-19 में जीएसटी से प्राप्त अनुमानित राशि 8400 करोड़ रूपये होंगे।      

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें