Advertisement

बारिश में लोगों को ना हो परेशानी, मुख्यमंत्री ने बुलाई अधिकारियों की बैठक

इस बैठक में बीएमसी ,रेलवे, एमएमआरडीए, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

बारिश में लोगों को ना हो परेशानी, मुख्यमंत्री ने बुलाई अधिकारियों की बैठक
SHARES

मुंबई में बारिश ने दस्तक दे दी है। पहली ही बारिश में मुंबई की रेल सेवाओं पर इसका असर पड़ा। रेलवे और बीएमसी ने भी बारिश को देखते हुए कई पूलों को खतरनाक घोषित किया है और उसे बंद कर दिया है। ऐसे में बारिश के दौरान लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और शहर में यातायात पर भी इसका कोई  असर ना पड़े इसके लिए राज् के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने बुधवार दोपहर को आला अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई है। 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने  अपने आधिकारिय निवास वर्षा में ये बैठक बुलाई हैष  CM फडणवीस ने आज 12:30 बजे ये बैठक बुलाई है।  इस बैठक में बीएमसी ,रेलवे, एमएमआरडीए, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 

बीएमसी ने बारिश को देखते हुए अब तक कुल 29 पूलों को लोगों के इस्तेमाल के लिए बंद कर दिया है। बीएमसी के इस फैसले के बाद शहर में यातायात की समस्या खड़ी हो सकती है , इसके साथ ही रेलवे पर भी मुंबई में हुई पहली बारिश का असर हुआ था। जिसे देखते हुए सीएम ने इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए बुधवार को आला अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़े- फड़णवीस सरकार की नाकामियाबी को लोगों तक पहुंचाएं पार्टी कार्यकर्ता- एनसीपी

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें