Advertisement

वैश्यावृत्ति करनेवाली महिलाओं के बच्चों ने किया फ्लैशमोब !


वैश्यावृत्ति करनेवाली महिलाओं के बच्चों ने किया फ्लैशमोब !
SHARES

बाल दिवस के मौके पर सोशल इक्टिव्हीटीज इंटिग्रेशन (साई) संस्था की ओर से फ्लैशमोब का आयोजन किया गया। इस फ्लैशमोब में वैश्यावृत्ति करनेवाली महिलाओं के बच्चों ने फ्लैशमोब किया। बच्चों ने दादर स्टेशन परिसर में फ्लैशमोब किया। शांति का संदेश देने के लिए बच्चों ने फ्लैशमोब किया।


फ्रेंड्स ऑफ दादर के सदस्यो ने फेरीवालो से सामान ना खरीदने की शपथ ली !


इस फ्लैशमॉब को दादर के लोगों ने काफी अच्छा प्रतिसाद दिया। वेश्यावृत्ति करनेवाली महिलाओं के बच्चों ने फ्लैशमोब के जरिए ना ही सिर्फ लोगों को शांति का संदेश दिया बल्की कई और सामाजिक मुद्दो पर भी लोगों का ध्यान खिंचा।


अदालत के आदेश के बाद दादर स्टेशन से 150 मीटर की दूरी सीमा रेखा !


संस्थान के संस्थापक विनय वस्त का कहना है की दुनियां के किसी भी कोने में कोई भी आंतीक घटना हो , उसका ज्यादातार शिकार मासूम बच्चे ही होते है। शांती का संदेश देने के लिए बच्चों में फ्लैशमोब का रास्ता अपनाया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें