Advertisement

'COVID-19 की यह वैक्सीन 99 फीसदी तक असरदार'

कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया में महामारी साबित हुआ है, इसने बड़े बड़े समृद्ध देशों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। दुनिया में कोरोना वायरस (COVID-19) केसेज की संख्‍या 64 लाख का आंकड़ा छूने वाली है।

'COVID-19 की यह वैक्सीन 99 फीसदी तक असरदार'
SHARES

कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया में महामारी साबित हुआ है, इसने बड़े बड़े समृद्ध देशों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। दुनिया में कोरोना वायरस (COVID-19) केसेज की संख्‍या 64 लाख का आंकड़ा छूने वाली है। यह वायरस अबतक 3.77 लाख से भी ज्‍यादा लोगों को मार चुका है। इसीलिए जल्‍द वैक्‍सीन मिलना बेहद जरूरी है। वैक्सीन को बनाने में भारत से लेकर चीन अमेरिका और रूस सभी देश जुटे हुए हैं। इस मामले में चीन, अमेरिका और रूस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। 

अमेरिका की एक कंपनी का ट्रायल फेज टू में पहुंच गया है। चीन में एक वैक्‍सीन फेज टू पूरा कर चुकी है और अगले साल की शुरुआत तक मार्केट में उतारी जा सकती है। चीन में अबतक इंसानों पर पांच वैक्‍सीन का टेस्‍ट किया गया है, जो सबसे ज्‍यादा है। वहां की एक और कंपनी Sinovac Biotech का दावा है कि उसकी वैक्‍सीन 99 फीसदी असरदार है। रूस अपनी वैक्‍सीन का क्लिनिकल ट्रायल दो हफ्ते के भीतर शुरू कर देगा। वहां अगले हफ्ते से COVID-19 के मरीजों के इलाज में Avifavir नाम के ड्रग का इस्‍तेमाल होगा।

इस समय करीब 120 वैक्‍सीन पर काम चल रहा है। कम से कम 10 वैक्‍सीन ऐसी हैं जो ह्यूमन ट्रायल के दौर में हैं। अबतक जो वैक्‍सीन प्रॉमिसिंग साबित हुई हैं, उनमें चीन की CanSino adenovirus vaccine, Oxford University की adenovirus vaccine, Moderna की mRNA vaccine और Novavax शामिल हैं।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें