Advertisement

...और मुख्यमंत्री के लिए फिर से रखा गया कचरा !


...और मुख्यमंत्री के लिए फिर से रखा गया कचरा !
SHARES

राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबाई फुले मंडई यानी की क्राफर्ड मार्केट में झाडू मारने के लिए आनेवाले है इस बात की जानकारी मिलते ही मंडई को बीएमसी अधिकारियों ने पूरी तरह से साफ सुथरा कर दिया था, लेकिन जब अधिकारियों को इस बात की भनक लगी की मंडई में कचरा नहीं है और सीएम साहब किसकी साफ सफाई करेंगे , लिहाजा अधिकारियों ने फिर से उसी जगह पर कचरा लाकर रख दिया , जिसके बाद शुक्रवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस और पालकमंत्री सुभाष देसाईं ने झाडू लेकर साफ सफाई करते हुए फोटो खिंचाई।

केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बीएमसी की ओर से 15 सितंबर से 2 अक्टुबर तक स्वच्छता ही सेवा नाम के अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के अंतर्गत पूरे शहर में इस स्वच्छता अभियान को पूरे 17 दिनों तक चलाया जाएगा। इस मौके पर सीएम ने कहा की मुंबई को देश में स्वच्छता में नंबर एक का स्थान दिलाने के लिए बीएमसी की ओर से इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। सीएम ने इस स्वच्छता अभियान में शहर के सभी नागरिको को हिस्सा लेने का आवाहन किया।

इस मौके पर महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री व मुंबई शहर के पालकमंत्री सुभाष देसाई, स्थानिय विधायक राज पुरोहित, स्थानिय नगरसेविका सुजाता सानप, राज्य के मुख्य सचिव सुमित मल्लिक, महापालिका आयुक्त अजोय मेहता, नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव (2) मनीषा म्हैआसकर, उप आयुक्त (घन कचरा व्यपवस्थावपन) विजय बालमवार, उप आयुक्त (महापालिका आयुक्तउ) रमेश पवार, प्रमुख अभियंता (घन कचरा व्यचवस्थापन) सिराज अन्साकरी, ‘स्वसच्छ, मुंबई अभियान’ के समन्ववयक और ‘ए’ विभाग के सहाय्यक आयुक्त किरण दिघावकर, सहाय्यक आयुक्त (बाजार) संजय कुऱहाडे, बाजार व घन कचरा व्ययवस्थाकपन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें