Advertisement

रेलवे के अपंग डब्बे में गर्भवती के साथ मारपीट


रेलवे के अपंग डब्बे में गर्भवती के साथ मारपीट
SHARES

दिव्यांगो के लिए आरक्षित लोकल डब्बे में एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। ये घटना बुधवार की बताई जा रही है। अपंग डब्बे में बैठे दो लोगों ने महिला से अपंग होने के कार्ड मांगा, जिसके बाद महिला के साथ दोनों ने हाथापाई की। इस पूरे मामले में रेलवे ने गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया है।जब ट्रेन में महिला से मारामारी करने के बाद आसपास खड़े लोगों ने उन दोनों से पुछताछ करनी चाहिए तो वह दोनों चलती ट्रेन से ही कुद गए। इस मामले में अभी तक दोनों फरार बताए जा रहे है।

विठ्ठलवाडी इलाके में रहनेवाले दिनेश तिवारी अपनी 8 महिने की गर्भवती पत्नी के साथ 3 दिन अपनी पत्नी की जांच कराने के लिए उसे कामा अस्पताल ले गया था। बुधवार को डिस्चार्ज मिलने के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर कर्जत लोकल से घर जा रहा था।  कुर्ला स्टेशन पर दो लोगों ने उसे अपंग होने का कार्ड दिखाने को कहा , कार्ड ना दिखाने पर उन्होने महिला को गाली देना शुरु कर दिया, जब पति ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसके पति के साथ हाथापाई शुरु कर दी। बीचबचाव के लिए पत्नी जब आई तो दोनों ने उससे भी हाथापाई की।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें