Advertisement

जिन होटलों में है क्वारंटाइन की सुविधा, BMC उन्हें देगी विशेष छूट

इस तरह से कुल 182 होटलों को BMC ने अपने कब्जे में लिया हुआ है। हालांकि इन होटलों को BMC एक निश्चित शुल्क भी अदा करती है।

जिन होटलों में है क्वारंटाइन की सुविधा, BMC उन्हें देगी विशेष छूट
SHARES

कोरोना (Covid) काल में जिन होटलों में क्वारंटाइन (quarantine)सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ऐसे होटलों को अब BMC द्वारा विशेष छूट दी जाएगी। BMC ने मुंबई के कई होटलों (hotels) में क्वारंटाइन सेंटर (quarantine center) खोल रखा है। इन होटलों में मरीज के अलावा उनके परिजन, डॉक्टर्स और अन्य कर्मचारी भी रहते हैं। इस तरह से कुल 182 होटलों को BMC ने अपने कब्जे में लिया हुआ है। हालांकि इन होटलों को BMC एक निश्चित शुल्क भी अदा करती है।

बताया जा रहा है कि, ऐसे होटलों से BMC करों में छूट दे सकती है। ऐसे होटलों को BMC संपत्ति कर के उपयोग में इन होटलों को राहत देने के निर्णय पर नगरपालिका प्रशासन द्वारा विचार किया जा रहा है।

BMC छूट के तहत इन होटलों का अप्रैल से जून तक, होटल संपत्ति टैक्स माफ कर देगी। BMC इस टैक्स को होटलों के बजाय इस दौरान होटल का उपयोग करने वाले यानी BMC के स्वास्थ्य विभाग से वसूल करेगी।

अप्रैल से जून 2020 तक तीन महीने की अवधि के दौरान, इन सभी होटलों का संपत्ति कर 22 करोड़ 70 लाख रुपये है। इसलिए, होटल कर की राशि का भुगतान नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग से वसूल करेगी। यानी एक तरह से देखा जाए तो उस राशि का भुगतान BMC खुद ही करेगी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें