Advertisement

बोरिवली में सबसे कम दिनों में डबल हो रहे कोरोना के मरीज!

कांदिवली (Kandivali) में 34 दिन , दहिसर (Dahisar) में 35 दिन और मलाड( Malad) में 44 दिनों में डबल हो रहे कोरोना के मरीज

बोरिवली में सबसे कम दिनों में डबल हो रहे कोरोना के मरीज!
SHARES

मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार तक मुंबई में कोरोना मरीजों का कुल आकड़ा  94863 तक पहुंच गया। हालांकी मुंबई में कोरोना मरीजों के ठिक होने की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मुंबई उपनगर के कुछ इलाके अभी भी बीएमसी (BMC) के लिए सिरदर्द बने हुए है।

बोरिवली(Borivali), कांदिवली (Kandivali) , मलाड(Malad) और दहिसर(Dahisar) इलाके में अभी कोरोन मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। पिछलें 7 दिनों के जारी आकड़े के मुताबिक मुंबई में बोरिवली इलाके में सबसे कम दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दो गुनी हो रही है। 

28 दिनों में डबल हो रहे कोरोना के मरीज

बोरिवली में 28 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है। कांदिवली में 34 दिन , दहिसर में 35 दिन और मलाड में 44 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या डबल हो रही है। जहां 6 जुलाई को बोरिवली में कोरोना मरीजों की संख्या 3265 थी तो वही 13 जुलाई को कोरोना मरीजों की संख्या 3889 हो गई। वही कांदिवली में 6 जुलाई को कोरोना मरीजों की संख्या 3330 तो वही 13 जुलाई को कोरोना मरीजों की संख्या 3843 हो गई।

दहिसर  इलाके में 6 जुलाई को कोरोना मरीजों की संख्या 1938 थी तो वही 13 जुलाई को ये संख्या 2226 तक पहुंच गई। मलाड में 6 जुलाई को कोरोना मरीजों की संख्या 5242 थी तो वही 13 जुलाई को कोरोना मरीजों की संख्या 5854 तक पहुंच गई। 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें