Advertisement

खुशखबर - 12 मई से शुरू होगी यात्री रेल सेवा

रेलवे ने कुछ चुनिंदा मार्गो पर यात्री ट्रेन चलाने का फैसला किया है

खुशखबर - 12 मई से शुरू होगी यात्री रेल सेवा
SHARES

पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मरीज़ो संख्या को देखते हुए 17 मई तक लॉक डाउन का ऐलान किया गया है ।इस लॉक डाउन तक सभी परिवहन सेवाएं पूर्ण रूप से बंद है ।हालांकि श्रमिक मजदूरों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। अब रेल मंत्रालय ने फैसला किया है कि 12 मई से कुछ चुनिंदा मार्गों पर यात्री रेल सेवाएं शुरू की जाएंगी।


रेलवे मंत्रालय के द्वारा जारी एक परिपत्रक के अनुसार भारतीय रेलवे 12 मईसे यात्री ट्रेन शुरू करेगी, पहले 15 ट्रेन चलेंगी। डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेन चलेंगी। इसके साथ ही रेलवे ने कहा है कि आनेवाले समय मे कोच की उपलब्धता के अनुसार और भी गाड़ियां चलाई जा सकती है।


ऑनलाइन होगी टिकट बुकिंग

रेलवे ने साफ किया है कि 12 मई से शुरू होनेवाले यात्री गाड़ियों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से ही कि जाएगी। रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर बंद रहेंगे।इन गाड़ियों की टिकट बुकिंग 11 मई की शाम 4 बजे से किया जा सकता है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें