Advertisement

5 लाख प्रवासियों ने मुंबई छोड़ने के लिए पंजीकरण किया, डेढ़ से दो लाख धारावी से

बुधवार को संक्रमण के 66 नए मामले सामने के साथ धारावी में कुल मामले बढ़ कर 1,028 हो गए।

5 लाख प्रवासियों ने मुंबई छोड़ने के लिए पंजीकरण किया,  डेढ़ से दो लाख धारावी से
SHARES

मुंबई सहित राज्य के कई और अन्य इलाकों से परप्रांतीय श्रमिक अपने अपने मूल गांव जा रहे है। मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके साथ ही व्यापार भी पूरी तरह से बंद है , लिहाजा अब श्रमिक बिना किसी इंतज़ार के अपने गांव वापस जा रहे है।मुंबई पुलिस ने श्रमिक स्पेशल में शहर छोड़ने के लिए पंजीकरण करने वाले 5 लाख प्रवासियों में से, कम से कम डेढ़ से दो लाख के आसपास धारावी के हैं। धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी कहा जाता है।


धारवी में कोरोना के मामले  लगातार बढ़ते जा रहे है। धारवी में कुल मरीज 1000 के पार चले गए है।  धारावी में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पिछले हफ्ते ही इलाके में बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं घर-घर जाकर लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि धारावी से हर दिन 1-2 दर्जन कोरोना से संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। 



धारावी में कोविड-19 से जुड़े ये आंकड़े यहां इस महामारी के फैलने की रफ्तार की ओर इशारा करते हैं। बुधवार को संक्रमण के 66 नए मामले सामने के साथ धारावी में कुल मामले बढ़ कर 1,028 हो गए। बीएमसी के छह मई तक के आंकड़ों के मुताबिक धारावी में संक्रमण के दोगुनी होने की अवधि छह दिन है और यहां के ज्यादातर कोविड-19 मरीज 31 से 40 वर्ष आयु वर्ग समूह के हैं।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें