Advertisement

कोरोना वायरस - नौसेना ने भी बढ़ाया मदद का हाथ

भारतीय नौसेना ने राज्‍य सरकार के अधिकारियों को फंसे हुए प्रवासी कामगारों के बीच बंटवाने हेतु 04 और 08 अप्रैल को खाद्य सामग्री वाले राशन के पैकेट उपलब्‍ध कराए।

कोरोना वायरस - नौसेना ने भी बढ़ाया मदद का हाथ
SHARES

कोविड -19 के कारण मुम्‍बई में जारी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए भारतीय नौसेना ने राज्‍य सरकार के अधिकारियों को फंसे हुए प्रवासी कामगारों के बीच बंटवाने हेतु 04 और 08 अप्रैल को खाद्य सामग्री वाले राशन के पैकेट उपलब्‍ध कराए। 


लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में मुम्‍बई में फंसे प्रवासी मजदूरों को राहत प्रदान करने के लिएमुंबई शहर के जिला कलेक्टर के कार्यालय ने 03 अप्रैल 2020 कोभारतीय नौसेनासे सहायता करने का अनुरोध किया। इस अनुरोध पर कार्रवाई करते हुएपश्चिमी नौसेना कमान ने 04 अप्रैल 2020 को तत्‍काल लगभग 250 राशन पैकेटों की व्यवस्था की। इन पैकेटों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य पदार्थ थे और इन्हें मुसाफिर खाना के निकट और एशियाटिक लाइब्रेरी के निकट कलेक्‍टर कार्यालय के स्थानीय अधिकारियों को सौंप दिये गए। कफ परेड और कलबा देवी में वितरण स्‍थलबनाए गए।


स्थानीय अधिकारियों को 08 अप्रैल 2020 कोअतिरिक्त 500 राशन पैकेट उपलब्‍ध कराए गए और उन्‍हें  कामठीपुरा क्षेत्र में फंसे निर्माण श्रमिकों के बीच वितरित किया गया। इसके साथ ही बीएमसी  और राज्य प्रशासन ने भी अलग-अलग इलाकों में लोगों के लिए कई तरह की सुविधाओं का बंदोबस्त किया हुआ है ।राज्य कोरोना वायरस से बढ़ते मरीजो की संख्या को बढ़ते हुए देख बीएमसी ने अब क्वारंटाइन  इलाकों में घर-घर जाकर सब्जी और फल पहुंचाने का फैसला किया है ।मुंबई में अब तक कुल 300 में भी ज्यादा इलाकों को क्वारंटाइन  किया जा चुका है जिसे देखते हुए बीएमसी ने इन इलाके के आसपास के परिसर को भी सील किया हुआ है।


 बीएमसी का कहना है कि इन इलाकों में जल्द ही बीएमसी द्वारा जरूरी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति शुरू की जाएगी। बीएमसी ने कई इलाकों के आसपास फेरी वालों को भी जाने से मना किया हुआ है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें