Advertisement

नगरसेवक हुए ‘संपर्क क्षेत्र से बाहर’


नगरसेवक हुए ‘संपर्क क्षेत्र से बाहर’
SHARES

मुंबई - पिछले मनपा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले नगरसेवकों को मनपा की तरफ से मोबाइल सिम कार्ड और लैपटॉप दिया गया था ताकि वे अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर सकें और उनके नंबर आम लोगों के पास किसी भी वक्त उपलब्ध रहे। लेकिन अब जब आगामी मनपा चुनाव करीब है तो मनपा ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि 20 दिसंबर तक सभी नगरसेवकों के सिम कार्ड बंद कर दिया जाएंगे और लैपटॉप वापस लिया जाएगा। इस घोषणा के बाद 23 दिसंबर तक सिम कार्ड चालू था। मनपा ने बताया कि 23 तारीख दोपहर को सभी के मोबाइल नंबर बंद कर दिया गये हैं। साथ ही वार्ड क्रमांक 218 के नगरसेवक संपत ठाकुर ने बताया कि दोपहर के बाद अचानक सिम कार्ड बंद कर दिया गया। बंद करने से पहले इसकी हमें कोई सुचना भी नहीं दी गयी। अब सवाल उठता है कि जिन लोगों के पास उनका प्राइवेट नंबर नहीं है जनता उनके कैसे संपर्क करेगी? वे जनता के लिए संपर्क क्षेत्र से बाहर हो गये हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें