Advertisement

घोडागाड़ी और विक्टोरिया चालको का होगा पुनर्वसन


घोडागाड़ी और विक्टोरिया चालको का होगा पुनर्वसन
SHARES

मुंबई शहर में पर्यटको के मनोरंजन के लिए चलनेवाले घोडागाड़ी और विक्टोरिया पर पाबंदी लगने के बाद उनके चालको के पुनर्वसन की योजना को सोमवार को राज्यमंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिल गई।

पेटा ने उच्च न्यायालय में शहर में चलनेवाले घोडागाड़ी और विक्टोरिया के खिलाफ याचिका दायक की थी जिसमें उन्होने इन पर पाबंदी लगाने की मांग उठाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने इन्हे बंद करने के आदेश के साथ साथ इनके चालको के पुनर्वसन का आदेश भी दिया था।

न्यायालय के आदेश के बाद लगभग 91 घोड़ागाड़ी मालिक और 130 घोड़ागाड़ी चालको को फेरीवालो का लाईसेंस देने का निर्णय किया है साथ ही एक लाख ही आर्थिक सहायता देने का भी फैसला किया है। और जिन्हे फेरी का लाईसेंसे नहीं चाहिए उन्हे 3 लाख रुपये एक साथ दिये जाएंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें