Advertisement

4 दिनों तक मीरा-भायंदर की सभी दुकानें बंद

काशी गांव उत्तन, भयंदर ईस्ट और वेस्ट मैं देखा गया है कि ज्यादातर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना की है और बड़ी संख्या में सब्जी आदि लेने के लिए घरों सेे बाहर निकले हैं।

4 दिनों तक मीरा-भायंदर की सभी दुकानें बंद
SHARES

मीरा-भायंदर (Mira Bhayandar) में सोमवार से लेकर गुरुवार तक यानी की 4 दिनों तक सभी दुकानें बंद रहेंगी। आप इस दौरान राशन से लेकर दूध और सब्जी भी नहीं खरीद पाएंगे। मीरा-भायंदर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MBMC) ने यह निर्णय कोरोना वायरस (Coronavirus)के कहर को कम करने के लिए लिया है। हालांकि इस दौरान मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी लैब खुले रहेंगे। यह जानकारी मीरा-भायंदर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर चंद्रकांत डांगे ने दी है।

इन 4 दिनों के दौरान आप चाहें तो होम डिलीवरी के जरिए जीवन आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध,सब्जी, फल और राशन ऑनलाइन मंगा सकते हैं। इसे आप सुबह 9:00 से लेकर शाम को 5:00 बजे के बीच मंगा सकते हैं। मीरा-भायंदर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की तरफ से जीवन आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की सुविधा को बहाल किया गया है।

मीरा भायंदर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी के मुताबिक नया नगर, काशी गांव उत्तन, भयंदर ईस्ट और वेस्ट मैं देखा गया है कि ज्यादातर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना की है और बड़ी संख्या में सब्जी आदि लेने के लिए घरों सेे बाहर निकले हैं। हालांकि MBMC ने ऐसे 69 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज भी किए हैं। ठाणे जिला में अब तक कोविड-19 केे 130 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें