Advertisement

LPG सब्सिडी: अब चलेगी ग्राहक की मर्जी, छोड़ने वाले फिर ले सकते हैं सुविधा का लाभ


LPG सब्सिडी: अब चलेगी ग्राहक की मर्जी, छोड़ने वाले फिर ले सकते हैं सुविधा का लाभ
SHARES

सब्सिडी वाला सिलेंडर छोड़ चुके उन ग्राहकों को ऑइल कंपनियों ने ऑफर दिया है कि वे चाहे तो फिर से सब्सिडी वाला ऑफर ले सकते हैं। ऑइल कंपनियों के मुताबिक सब्सिडी छोड़ चुके लगभग दो करोड़ कंज्यूमर्स अब चाहें तो अपनी गैस एजेंसी से यह बेनिफिट फिर से पाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

कंपनियों के मुताबिक़ ऑइल प्राइसेज में बढ़ोतरी ने दो साल में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर का दाम 79 प्रतिशत तक बढ़ा है। इसके बाद कई कंज्यूमर्स ने सब्सिडी सुविधा फिर से पाने की बात कही. इस समय देश में करीब 24.5 करोड़ कुकिंग गैस कंज्यूमर हैं। इनमें से 8.3 प्रतिशत यानी लगभग 2 करोड़ कस्टमर्स को सब्सिडी नहीं मिलती है। करीब 1.04 करोड़ कस्टमर्स ने पिछले कुछ वर्षों में सब्सिडी छोड़ी है।

हालांकि सब्सिडी न पाने वाले दो करोड़ ग्राहकों में ग्राहक भी शामिल हैं, जो सब्सिडी ट्रांसफर के लिए बैंक खाते या आधार की डीटेल्स नहीं दे सके। यही नहीं इनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनकी वार्षिक टैक्सेबल आय 10 लाख रुपये से अधिक है।

शुरू में तो सरकार इस गिव इट अप योजना को छोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही थी, लेकिन अब महंगाई के चलते लोगों ने इस पर विचार करना शुरू कर दिया है। इसका एक कारण क्रूड ऑइल का दाम तेजी से चढ़ने के कारण अभी इस ट्रेंड में बदलाव आने का भी बताया जा रहा है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें