दहिसर - दहिसर पूर्व स्थित शांतिनगर का नाला कचरा और गंदगी की वजह से भर गया है। जिसकी वजह से झोपड़ों के रहिवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रहिवासियों का कहना है कि नाले की सफाई के लिए बीएमसी आर उत्तर विभाग में शिकायत की गई है पर कोई साफ सफाई के लिए नहीं आया। इस सम्बन्ध में बीएमसी आर उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त विजय काम्बले से मोबाइल फोन पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।