Advertisement

एक दिन के अंदर दो मरी हुई डॉल्फिन मिलने से पर्यावरण प्रेमी हुए चिंतित


एक दिन के अंदर दो मरी हुई डॉल्फिन मिलने से पर्यावरण प्रेमी हुए चिंतित
SHARES

मुंबई में 24 घंटे के अंदर समुद्र में दो मरी हुई डॉल्फिन मिलने से पर्यावरण प्रेमी चिंतित हो गए हैं। शुक्रवार को जहां बांद्रा के बैंड स्टैंड में मृत डॉल्फिन पाई गयी तो वहीं गुरुवार को वर्सोवा समुद्र के किनारे एक मरी हुई डॉल्फिन पाई गयी थी। दोंनो डॉल्फिनों को परेल के एनिमल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि यह पता चल सके कि दोनों की मौत की वजह क्या है।

भेजा गया पोस्टमार्डम के लिए 
मुंबई लाइव से बात करते हुए पश्चिम मुंबई वन विभाग अधिकारी प्रशांत देशमुख ने कहा कि बांद्रा में डॉल्फिन मिली है वह 6 फुट 3 इंच लंबी थी। देशमुख ने आगे कहा कि पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आने में समय लगेगा। पोस्टमार्टम के बाद डॉल्फिन को बोरीवली के नेशनल पार्क लाया जायेगा जहां डॉल्फिन की त्वचा को निकाल कर उसे ऐरोली के समुद्री जीव संग्रहालय में भेज दिया जायेगा।  

पहले भी मृत पाई गयीं हैं डॉल्फिन
आपको बता दें कि इसके पहले भी मुंबई के समुद्री किनारों पर 3 डॉल्फिन मृत पाईं गयीं थीं, जब उनका पोस्टमार्टम किया गया तो या रिपोर्ट आई कि उनकी मौत सांस लेने में तकलीफ से हुई थी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें