Advertisement

वसई से यूपी ,बिहार के लिए नई ट्रेन शुरू करने की मांग

बीजेपी उत्तर भारतीय नेताओं ने रेल राज्यमंत्री से की मुलाकात

वसई से यूपी ,बिहार के लिए नई ट्रेन शुरू करने की मांग
SHARES

भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा (Uttar bhartiy)  के नेताओ ने रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb danve)  से दिल्ली में उनके सरकारी आवास  पर  मुलाकात की और MMR क्षेत्र के पश्चिमी भाग में रहनेवाली उत्तर भारतीयों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखकर वसई जंक्शन होते हुए बांद्रा टर्मिनस मुंबई से वाराणसी/प्रयागराज (Varanasi )  तथा मुजफ्फरपुर/दरभंगा के लिए 2 नई ट्रेनें शुरू करने का प्रस्ताव रखा । जिससे पश्चिमी भाग में रहने वाले उत्तर भारतीयों को बिहार और उत्तर प्रदेश आना  सुविधाजनक हो जायेगा । 

वसई (Vasai) विरार स्थित यात्रियो को अनावश्यक समय और पैसा खर्च करते हुए कुर्ला या छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ना जाना पड़े जिससे उनका समय एवं पैसा दोनों बचेगा।

इस विषय को पूरी तरह सुनकर उत्तर भारतीयों को यात्रा के दौरान आनेवाली दिक्कतों को समझकर रावसाहेब दानवे जी ने जल्द ही इन 2 नई स्पेशल ट्रेन  शुरू करने का आश्वासन दिया है।

इस प्रस्ताव को लेकर भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा का जो शिष्ट मंडल गया था। उसमे भाजपा महाराष्ट्र  उ भा मोर्चा अध्यक्ष     संजय पाण्डेय के साथ बृजेश सिंह ,  संजय पांडे ,  संतोष सिंह जी, श्फूल सिंह तथा चिराग गुप्ता शामिल थे।

यह भी पढ़े- बीएमसी ने हाई कोर्ट को बताया कि 1,317 बिस्तर पर पड़े व्यक्तियों को उनके घरों में कोविड -19 वैक्सीन दिए गए

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें