Advertisement

घाटकोपर में जलवाहिनियों के पास झोपड़ियों को हटाने का कार्य शुरु


घाटकोपर में जलवाहिनियों के पास झोपड़ियों को हटाने का कार्य शुरु
SHARES

मुंबई को पानी पहुंचानेवाली जलवाहिनियों के 10 मीटर की आसपास की जगह पर बसे अवैध झोपड़ो को तोड़ने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद घाटकोपर पश्चिम के कातोडी पाडा, आंबेडकर नगर, पंचशील नगर, सेवा नगर और जय मल्हार नगर में बीएमसी के एन विभाग ने पिछलें कई दिनों से जलवाहिनियों के पास बसे अवैध झोपड़ो पर कार्यवाई शुरु कर दी है।

कातोडी पाडा में डक लाइव पर बसे 408 घरो को तोड़ने का आदेश कोर्ट ने दिया था। साथ ही डक लाइन को फिर से शुरु करने का आदेश भी कोर्ट ने दिया था।
उच्च न्यायालय ने साल 2007 में तानसा पाईप लाईन के १० मीटर के परिसर के अंदर बसे अतिक्रमण को तोड़ने का आदेश दिया था।एन विभाग के सहाय्यक आयुक्त भाग्यश्री कापसे का कहना है की हाईकोर्ट ने चालू वाटरपाईप लाईन के 10 मीटर के अंदर झोपड़ो पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। जिसके साथ ही बंद पाइपलाइन के पास भी अवैध झोपड़ो को हटाने का आदेश कोर्ट ने दिया है , बंद पाईप लाइन को फिर से चालू किया जा सके।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें