Advertisement

3306 जगहों पर डेंग्यु के लार्वा, दो महिने में दो गुनी हुई बढो़त्तरी


3306 जगहों पर डेंग्यु के लार्वा, दो महिने में दो गुनी हुई बढो़त्तरी
SHARES

बारिश शुरु होते ही शहर में मरिजो की संख्या बढ़ जाती है। बारिश से जुड़ी बीमारियों में काफी इजाफा होता है। पिछलें महिनें स्वाईन फ्लू का महाराष्ट्र मे काफी इजाफा हुआ था। 1 मई से 27 जून के बीच दो महीनों में ही एडिस इजिप्ती मच्छर के लार्वा शहर में 3,306 पाए गये है। जिनसे ना ही सिर्फ मलेरिया होता है बल्की कई अन्य तरह की बीमारियां भी होती है।

1 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच मुंबई में एडीसीफी मच्छरों के लार्वा मुंबई में 1,997 स्थानों पर पाए गए थे। इन चार महीनों की तुलना में मई और जून में डेंगू और मलेरिया के मच्छरों की संख्या में दोगुनी वृद्धी हुई है।

कीटनाशक विभाग ने पिछले दो महीनों में 21 लाख घरों का दौरा किया है। 1 जनवरी से 30 अप्रैल के के बीच 33 लाख 3 हजार 882 घरों का दौरा किया गया।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें