Advertisement

नामी डॉक्टर लापता, खुले मेनहोल में गिर कर बह जाने की आशंका?


नामी डॉक्टर लापता, खुले मेनहोल में गिर कर बह जाने की आशंका?
SHARES

मंगलवार 29 अगस्त को बरसे आसमानी मुसीबत के चलते पूरी मुंबई को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सडकों पर कमर तक पानी भरा था। सडकों के खुले मेनहोल अब लोगों खुले मैनहोल लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। खबर है कि बॉम्बे हॉस्पिटल के नामी डॉक्टर दीपक अमरापुरकर जो कि मंगलवार से ही लापता हैं, खुले मेनहोल में गिर पड़े हैं और अभी तक लापता हैं। दीपक हॉस्पिटल से लोअर परेल अपने घर के लिए निकले थे। वहीं सड़क के पास ही मेनहॉल के पास उनकी छतरी मिली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय डॉ. अमरापुरकर मंगलवार को शाम लगभग 4:30 बजे अपनी कार से अस्पताल से घर आ रहे थे। इस बीच उनकी कार बारिश के कारण सड़कों पर जमा पानी में फंस गई। इसीलिए उन्होंने घर तक पैदल ही जाने का निर्णय लिया। उनका घर वहां से मात्र 10 मिनट की दुरी पर ही स्थित था। उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी घर ले जाने को कहा और अपना पैदल आने लगे। लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी डॉ. अमरापुरकर घर नहीं पहुंचे। आशंका जताई जा रही हैं कि अमरापुरकर सड़क के खुले मेनहोल में गिर पड़े। मेनहोल के पास से ही उनकी छतरी भी मिली हैं।

पुलिस ने उनका छाता बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने अमरापुरकर की खोज में वह बीएमसी के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।         

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें