विक्रोली - पचास रुपये वापस न देने पर 24 साल के एक युवक ने अपने ही दोस्त पर हमला कर दिया । राजेश चव्हाण (29) ने अपने दोस्त नरेंद्र सिंह (24) से पचास रुपये उधार लिए थे । मंगलवार को दोनो एक साथ दारु पीने बैठे । जहां दोनो में पैसों को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई । गुस्से में आकर नरेंद्र ने अपने दोस्त पर दारु की बोटल से हमला कर दिया । राजेश चव्हाण का जहां नजदीकी अस्पताल में इलाज शुरु है तो वही नरेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।